रामगढ़ (बराकाकान) : सरकार ढाबा हेहल में बुधवार को पतरातू प्रखंड पूर्वी क्षेत्र स्तरीय झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई ।
मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकार सदस्य सह झामुमो केंद्रीय महासचिव संजीव बेदिया विशिष्ट अतिथि जिला सचिव विनोद महतो और जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आजाद आदि मुख्य रूप से शामिल थे । बैठक में बड़कागांव विधानसभा चुनाव पर चर्चा को लेकर मंथन किया गया । मुख्य अतिथि संजीव कुमार बेदिया ने झामूमो को कार्यकर्ताओं को महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाने,डोर टू डोर कैंपिंनिग करने और भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और अपने-अपने क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक संचालक इमामुल अंसारी ने किया। मौके पर जीतू महतो, गणेश वेदिया, रशीद अंसारी, सिकंदर मुंडा, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।