रामगढ़ ( बरकाकाना) : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने के लिए पतरातू सर्किल पुलिस स्तरीय पदाधिकारीयो के साथ बुधवार को बरकाकाना ओपी परिसर में बैठक की हुई । इस दौरान एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा की विधानसभा चुनाव को लेकर पतरातू अनुमंडल पूरी तरह से तैयार है।
पतरातू क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति पर मंथन किया गया। यहाँ 221 बूथों पर मतदान होगा। इसके लिए 113 भवन का इस्तेमाल हो रहा है। शांतिपुख्ता व निष्पक्ष चुनाव के लिए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। मतदान केंद्र के 100 और 200 मीटर के रेडिएशन में फोर्स तैनात होगी । एसडीपीओ ने 13 नवंबर को निर्भीक होकर मतदान करने के अपील की । कहां की लोकतंत्र की इस महापर्व में सब की सहभागिता निहायत ही जरूरी है इसलिए सर्वपरिवार मिलकर मतदान करें।
साथ कहा की चुनाव के दौरान उत्पात मचाने वाले लोगों से पुलिस शक्ति से निफ्टी की। मौके पर बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, पतरातू प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, भदानी नगर प्रभारी संजय रजक, बासल प्रभारी कैलाश कुमार, आदि उपस्थित थे।