रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मदेनज़र सभी पार्टियां मतदाता को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं।आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल आजसू पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। यह घोषणा पत्र आजसू पार्टी के अध्यक्ष श्री सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो की उपस्थिति में जारी किया गया।
श्री सुदेश महतो ने कहा कि " पिछले 5 साल की सरकार ने झारखंड और झारखंडियों की अस्मिता पर चोट पहुँचाया है। इस सरकार ने सबसे ज्यादा नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए हमने उन्हें ही प्राथमिकता में सबसे आगे रखा है। अबकी सरकार रोजगार देने वाली सरकार होगी। साथ ही साथ महिला, किसान, सामाजिक न्याय, खेल-कूद, जल जंगल जमीन की रक्षा भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।"
आजसू पार्टी की प्रमुख गारंटी-
• युवाओं को 6 हजार से लेकर 25 हजार तक की इंटर्नशिप राशि
• सरकार बनने के एक साल के अंदर, खाली पड़े सरकारी पदों पर लाखों युवाओं को नौकरी
• बेरोजगार स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को 30 हजार सालाना
• हर परिवार को हर साल न्यूनतम 1 लाख 21 हजार की आमदनी
• बीपीएल परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
• नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह
• अंतिम सर्वे आधारित स्थानीय नीति
• सरना धर्म कोड को मान्यता
• भूमिहीन खेतिहर परिवार को 25 हजार रुपए
• वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग को 2500 रुपए पेंशन