रामगढ़ : गिद्दी कोयलांचल में शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथी चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। इस दौरान छठ घाटों में आस्था का जन सैलाब उमड़ पडा ।
गिद्दी कोयलांचल के दामोदर, मरनगनढा नदी, सहित तालाब, और अन्य जलाशयो मे छठ घाट पर रेलीगढा गिद्दी सी वॉशरी कॉलोनी और आस-पास के गांवो में भी छठ पूजा करने वालो भीड़ उमड़ पड़ी । मंगलवार को नहाय - खाया के साथ छठव्रतियों ने चार दिवसीय महापर्व की शुरूआत हुआ। इसके अगले दिन बुधवार को खरना किया गया। फिर गुरुवार शाम छठ पूजा का पहला अर्ध्य डूबते हुए सूर्य को दिया । इसके बाद शुक्रवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ छठ व्रत का समापन हुआ ।
अर्ध्य देने के बाद व्रतीयो का 36 घंटा निर्जला व्रत का संपन्न हुआ । भगवान भास्कर को आराध्या देने के बाद छठ घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने व्रत्तियों से ठेकुआ प्रसाद ग्रहण किया।