10 को भुरकुंडा में सीएम हेमंत सोरेन की सभा

@Sandeep Mahto
0

रामगढ़ : सूबे के मुख्यमंत्री 10 नवंबर को भुरकुंडा आएंगे। यहां के थाना मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

शुक्रवार को यह जानकारी झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने दी । सभा स्थल के निरीक्षण करने के बाद संजीव बेदिया ने कहा की मुख्यमंत्री की सभा के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। सभा में 20,000 से अधिक लोगों की जुड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा यह सभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अंबा प्रसाद को जीत के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। संजीव बेदिया ने कहा कि पूरे झारखंड में इंडिया गठबंधन की लहर है।


इसकी वजह मुख्यमंत्री का कुशल नेतृत्व है, जिसने पूरे झारखंड में विकास की रेखा खींची है, जिसे पार कर पाना भी विपक्षियों के लिए लक्ष्मण रेखा साबित होगा। इस अवसर पर उदय अग्रवाल, राजकिशोर पांडे, अंजन प्रसाद, चंदन साहू, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)