हेमंत सोरेन की सरकार चोरों को साथ देने वाली सरकार है : जेपी नड्डा

@Sandeep Mahto
0

 रामगढ़ : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी सुनीता चौधरी के समर्थन में शहर स्थित सिद्धू कानू मैंदान रामगढ़ में विजय संकल्प महासभा का आयोजन हुआ । सभा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उन्होंने रामगढ़ की धरती पर माँ छिन्नमस्तिका को नमन करते व आदिवासी भाइयों को जोहार करते हुए संबोधित किया । कहां की हेमंत सोरेन की सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है, किसानों के साथ चल की है, महिलाओं के साथ छल किया है, आदिवासी भाई बहनों के साथ छल किया है। ऐसी सरकार को बाहर करना । साथियों यह सरकार छल करने वाली सरकार है। चोरों को साथ देने वाली सरकार है। भ्रष्टाचारियों की सरकार है। जमीन घोटालेबाज सरकार है। मैं यह भी बताना चाहता हूं । जल,  जमीन,जंगल की बात करने वाले ये लोग। जमीन लूटी,जंगल लूटी और आदिवासियों पर आर्थिक शोषण कर डाला। वर्तमान समय में इंडिया गठबंधन के नेता जेल पर हैं या बेल पर हैं। हेमंत सोरेन भी जेल गए। कांग्रेस के एमपी के घर पर 350 करोड रुपए निकाले। यहां के अफसर के घर से करोड़ों रुपए निकाले। एक नेता के चार्टर्ड अकाउंटेंट पिए के घर से करोड़ों रुपए निकाले। सब हेमंत  सोरेन के साथी ही हैं। जब पिए के घर में करोड़ों रुपए निकलते हैं,तो मंत्री के पास कितने पैसे होंगे। ये सब पैसा जनता का पैसा है । 


उन्होंने जनता से सुनीता चौधरी को विजय बनाकर एनडीए के सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सुनीता चौधरी 23 तारीख को भारी मतों से जीताना है और झारखंड में एनडीए के सरकार बनाना  है । हम 24 तारीख से गोगो दीदी योजना लागू करेंगे। महिलाओं के खाते में  ₹2100 मिलेगा। लक्ष्मी जोहर योजना सहित भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र किया। उन्होंने विशाल विजय संकल्प सभा में लोगों से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के बारे में तो उसे विजय बनाने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)