समृद्ध झारखंड के लिए JLKM पार्टी को वोट दे : टाइगर जयराम...

@Sandeep Mahto
0
रामगढ़ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने शनिवार को पतरातू क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी बालेश्वर महतो के पक्ष में वोट करने का अपील किया । 
केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो
उन्होंने रोड शो में जनता के बीच राज्य हित, स्थानीय, विस्थापन, नियोजन नीति के लिए बालेश्वर महतो के पक्ष मे मतदान करने की अपील किया। उन्होंने पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू बाजार, थर्मल गेट कटिया चौक, बिरसा मार्केट और लेक रिजॉर्ट आदि में रोड शो किया। रोड शो के दौरान लगभग हजारो कार्यकर्ता चार पहिया और दो पहिया वाहन मे शामिल थे । रोड शो के दौरान टाइगर जयराम महतो जिंदाबाद शेर आया,शेर आया, आदि नारे लगा रहे थे। कार के छत पर बैठे जयराम महतो के साथ बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बालेश्वर महतो भी हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन कर रहे थे।
रोड शो के दौरान जगह जगह पर स्वागत किया गया । बालेश्वर महतो ने कहा कि इस बार बच्चा नहीं बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करना है । मौके पर प्रदीप महतो, आर्यन टोप्पो,प्रभु साव, शाहनवाज अंसारी,अजीत महतो आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)