पोटमदगा व कुल्ही पंचायत में एनडीए प्रत्याशी ने किया तूफानी दौरा

@Sandeep Mahto
0

रामगढ़ : दुलामी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत  पोटमदगा व कुल्ही पंचायत में सोमवार को एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने तूफानी दौरा कर लोगों से केला छाप में वोट देकर विजय बनाने के अपील की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री सह वर्तमान गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को गिनाया । 

सभा को संबोधित करती सुनीता चौधरी

वही अपने 18 महीने के कार्यकाल मे तेजी से विकास हुए कार्यों की जानकारी देते हुए केला छाप में वोट देकर भारी मतो  जीतने की अपील की। उन्होंने कहा की अगर रामगढ़ विधानसभा में विकास की गति निरंतर जारी रखनी है तो किसी के बहकावे में ना आए और एकजुटता का परिचय देते हुए । आगामी 20 अक्टूबर को अधिक से अधिक वोट देकर केला छाप को जीत दिलाया । साथ ही पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा सी पी चौधरी के कार्यकाल में अनेको कार्य  ऐसे हुआ है उसे अभी भी देखा जा सकता है। उनके कार्यकाल में रामगढ़ जिला बना,रामगढ़ प्रखंड से कट कर दुलामी और चितरपुर बना । 


25 वर्षो से अधूरा पडा भैरवी डैम को पुरा कराया गया । इसके अलावा हर घर में नल से जल पहुंचाना, बिजली व शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना आदि दर्जनों कार्य धरातल पर स्थापित हुआ है। और आगे भी विकास की गति को तेज रखने के लिए सुनीता चौधरी को वोट देकर जीतएं । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, दिलीप महतो, रविंद्र कुमार, प्रकाश महली, सरिता देवी,सहित दर्जनों लोग शामिल थे । 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)