रामगढ़ : आस्था व भक्ति का प्रतीक बांके बिहारी राधा रानी किला मंदिर के प्रांगण में 61वां सतचंडी और श्रीरामचरित मानस नवाह्परायण संयुक्त महायज्ञ शुभारंभ बुधवार को शुरू होगा। संयुक्त महायज्ञ की शुरुआत 1963 हुई थी तब से लेकर निरंतर प्रत्येक वर्ष संयुक्त महायज्ञ शहर के धार्मिक श्रद्धालुओं के सहयोग से होता आ रहा है ।
यह बात किला मंदिर के प्रांगण में किला मंदिर प्रबंधक समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता मे समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार महासचिव संजय प्रो संजय सिंह और मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा ने संयुक्त रूप से कहीं । उन्होंने कहा कि कार्तिक माह के अवसर पर 10 दिनों तक संयुक्त महायज्ञ आयोजित होगा। साथ ही 10 विद्वान ब्राह्मण बतौर पाठ करता उपस्थित रहेंगे । 6 नवंबर को प्रातः काल श्रीगणेश पूजन, पंचांग पूजन, मंडल प्रवेश, सर्व वेदी पूजन, सप्तचंडी एवं अपराह्न में श्रीरामचरित्र मानस नवाहपरायण का पाठ होगा ।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला वासियों के कल्याणकारी हेतु संयुक्त महायज्ञ आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया है कि संयुक्त महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागी बने और अपना उल्लेखनीय योगदान महायज्ञ में प्रदान करें। जिससे महक सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इधर संजक महायज्ञ की पूरी तैयारी कर ली गई है। भव्य एवंनिर्माण यज्ञमंडप का निर्माण पंडित मुरारी मोहन शर्मा के नेतृत्व में किया गया।