रैलीगढा दौतल्ला के वासियों ने जलापूर्ति को लेकर किया घेराव.

@Sandeep Mahto
0

 रामगढ़ ( गिद्दी) : रैलीगढा  दौतल्ला कॉलोनी के दर्जनों महिला - पुरुषों ने जलापूर्ति को लेकर बुधवार को रैलीगढा पीट ऑफिस को घिरावा किया । बाद मे रैलीगढा पिओ ए एन सिंह ने पम्प बनवाकर  जल्द जलापूर्ति करने का आश्वसन देने पर सभी लोग वापस चले गये । दौतल्ला के वासियों ने बताया की बीते दो माह से फिल्टर प्लांट मे लगे पंप को खोल कर ले जाने के कारण दौतल्ला मे जलापूर्ति नही हो  रही है ।

रैलीगढा पीट ऑफिस मे लोगो का भीड़

जिससे लोगों को पानी को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दौतल्ला के वासियों मरनगनढा नदी से पानी लाकर उपयोग करने के लिए मजबूर है। लोगों ने कहा बार-बार जलापूर्ति की मांग माँग करने के बाद भी सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। घेराव करने वालों में आशा उरांव, खेमलाल यादव, गोल्डि, पीयूष, बांटी, लक्की, आदि दर्जनों लोग शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)