रामगढ़: उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षों के सहयोग से सोमवार को गोला थाना अंतर्गत आने वाले कामता गांव एवं रजरप्पा थाना अंतर्गत बघालता गांव मे सघन और व्यापक छापामारी की गई।
इस दौरान करीब 3 लीटर विदेशी शराब 150 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 2000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया। इस छापामारी अभियान में कामता निवासी गुर्जर साहब,जगदंबा सवा,राजू सवा, संतोष सवा, परेश सवा,एवं महेंद्र राम, जितेंद्र कुमार,एवम् बघालता निवासी महेंदर महतो, जितेन्दर कुमार, बोरा पॉकेट के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(A) एवं अन्य धाराओं के तहत फरार अभीयग योग्य दर्ज किया गया। इस अभियान में उत्पाद ऑफिसर निरीक्षक कांग्रेस कुमार सिपाही विनय सिंह नरेश महतो नंदलाल महतो एवं अधीनस्थ गृह रक्षक के जवान शामिल थे।