रामगढ़ : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की । इस दौरान उन्होंने दलों से कहा कि आचार संहिता का अनुपालन किया जाये।
इसके लिए प्रचार प्रसार भी हो। इससे प्रत्याशियों ही नहीं बल्कि कार्यकर्ता को भी अवगत कराने को कहा। उन्होंने कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 पहचान पत्र चिन्हित किए गए हैं ।
जिससे मतदाता दिखा कर वोट कर सकते हैं। जैसे मे आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र और राज्य सरकार पीएसयू कार्ड, समार्ट कार्ड, श्रम कार्ड,सांसद विधायकों द्वारा जारी किया गया एमएलसी कार्ड, यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड, शामिल है ।