जयराम महतो की पार्टी JLKM का मेनिफेस्टो जारी किया, 1932, स्थानीय नीति से लेकर JPSC, JSSC समेत 75 घोषणाएं...

@Sandeep Mahto
0

 रामगढ़ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM)पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया । पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो ने कहा कि 75 सूत्री संकल्प पत्र लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। 

जयराम महतो

इसमें खतियान आधारित स्थानीय नीति व नियोजन नीति प्रमुख है। पार्टी इस बार पूरी दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। इसका परिणाम आने वाले दिनों में सुखद होगा। देवेंद्र महतो ने कहा कि पार्टी अपने एजेंडे से एक कदम इधर-उधर नहीं होगा।मौके पर JLKM प्रवक्ता विजय कुमार सिंह, अमित गिरी, सूरज महतो,सुमित  खतियान आदि मौजूद रहे । संकल्प पत्र की मुख्य बातें मे मूल रूप से रैयतो का हित बचा रहे । इसे ध्यान मे रखा कर विस्थापन नीति बनाई जायेगी ।


संकल्प पत्र 

अधिकृत जमीन का इस्तेमाल नहीं हुआ,तो इसे मूल रैयत को वापस कर दिया जाएगा। सीएनटी-एसपीटी एक्ट कानून को मूल रूप से लागू किया जाएगा। आदि शामिल हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)