रामगढ़ : एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठन कर कोढा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों का गिरफ्तार किया गया।
यह सभी बातें एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहीं। छापामारी टीम कोड कटिहार निवासी मोनू कुमार यादव व सोनू यादव को,कोठार महतो पेट्रोल पंप के लाहरबारी में अभिषेक साहू किराये के घर में रंग हाथ पकड़ा गया । वैसे मूल रूप से कटिहार (बिहार) के रहने वाले हैं ।कोडरमा हजारीबाग, रामगढ़, व बोकारो जिले के कई जगहों पर छिनाताई करते थे। और पिछले एक वर्षों में 25 से 30 बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं ।
![]() |
एसपी अजय कुमार |
चोरी के सामान को बिहार के विभिन्न जगहों पर बेचते थे ।इसके पास एक मोबाइल,एक बाइक, और अलकुशी के चार पुड़िया, 3670 रुपया नगद बरामद किया गया है।