![]() |
| पानेश्वर महतो |
JLKM रामगढ़ प्रत्याशी का तूफानी दौरा पानेश्वर महतो....
अक्टूबर 26, 2024
0
रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा से JLKM प्रत्याशी बेरोजगार पानेश्वर महतो ने तूफानी दौरा किया।गांव-गांव में घूम कर अपना महत्वपूर्ण मतदान करने की अपील किया।इसके तहत उन्होंने गोला प्रखंड के अंतर्गत कुलादागा, नवाडी,सोनडीमरा आदि गांवओ को अपने कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया।
29 को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। साथ ही इस बार के चुनाव मै रामगढ़ विधानसभा के अभी आदिवासी एवं मूलवासी मिलकर JKLM पार्टी को दिल से समर्थन करने का अपील किया।

