![]() |
रामगढ़ |
रामगढ़ : दीपावली और धनतेरस के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु। 29 से 31 अक्टूबर तक सुबह 6:00 से 12:00 रात तक रामगढ़ शहर मे मालवाहक गाड़ी, ट्रक, बस के आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही कई भी मालवाहक गाड़ी,ट्रक, बस,और भारीवाहनो आदि को शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक और थाना चौक से शनिचरा हाट तक प्रवेश वर्जित रहेगा। कोई भी माल वाहक गाड़ी और सवारी वाहन पटेल चौक से रांची रोड तक और रांची रोड से पटेल चौक तक प्रवेश वर्जित रहेगा। ठीक इसी प्रकार से बरकाकाना से लेकर सुभाष चौक तक और सुभाष चौक से लेकर बरकाकाना तक वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।