गोला के हमतपुर पेट्रोल पम्प मै ₹3 पेट्रोल के दाम घटे...

@Sandeep Mahto
0

 


रामगढ़ : गोला के हमतपुर स्थित रिलायंस कंपनी की कामधेनु फ्यूलेकस ने पेट्रोल के मुल्य मै ₹3 घाट दिया है । सोमवार (आज) से यहाँ ₹92.25  प्रतिलीटर पेट्रोल मिलेगा । इसके साथ ही रिलायंस पेट्रोल के मुल्य अन्य पेट्रोलियाम कंपनी के बराबर हो गया हैं। यह ऑफर अगले तीन दिनों तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा। 

पेट्रोल पंप के मालिक आनंद माणेक ने बताया कि रिलायंस कंपनी समय-समय पर ग्राहकों को पुरस्कृत करते रहती है। उन्होंने बताया कि सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने दाम घटाने का निर्णय लिया। हमतपुर स्थित रिलायंस के पंप पर पेट्रोल पहले 98.25 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा था । अब दाम कम होकर 95.25 रुपये प्रतिलीटर हो गया ।

आस पास के लोगो में खुशी का माहौल हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)