Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान का दिखने लगा असर, झारखंड में अलर्ट, जानें अगले 12 घंटों का मौसम

@Sandeep Mahto
0

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना का असर झारखंड में दिखाई देने लगा है. पूरे राज्य में बादल छाए हुए हैं. विभाग ने कहा है तूफान के कारण शुक्रवार को कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है.



Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना का असर झारखंड में भी दिखाई देने लगा है. पूरे राज्य में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की बारिश हो रही है. कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार (24 अक्टूबर) से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के अलावा कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)