रामगढ़ (चितरपुर) : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने शनिवार को मायल पंचायत के आस- पास के गाँवों मै जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर धोबी टोला, मुस्लिम टोला, पथलगढ़वा, करमा बगीचा, गंगा देवती, चिलम टुनगरी, के लोगो से मिले और एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में वोट देने के लिए अपील किया।
|  | 
| चंद्र प्रकाश चौधरी | 
वर्तमान सरकार 5 साल में सभी मोर्चे में विफल साबित हुई हैं। परीक्षा के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है । इस दौरान प्रेमचंद मांझी और कालाचंद मांझी ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमृतलाल मुंडा ने कहा की एक फिर से झारखंड मे एनडीए का मजबूत सरकार बने जा रहा है । साथ ही 28 October को एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी का नामांकन ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है ।

