जय प्रकाश भाई पटेल ने डाडी प्रखंड के गांवों में जनसम्पर्क अभियान किया

@Sandeep Mahto
0

 रामगढ़ : इंडिया गठबंधन के मांडू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस  प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल रविवार को डाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों मैं जनसम्पर्क अभियान चलाया ।

जयप्रकाश भाई पटेल सभा को संबोधित करते हुए
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल प्रखंड के कुरा, खपिया, बलसागर,चैंनपूर, हुवाग् और रबोध आदि गावों मै जनसम्पर्क  करके मतदाताओं से हाथ छाप में वोट करने की अपील किया। और जगह- जगह पर नुक्कड़ नाटकों  को संबोधित करके मतदाताओं हाथ छाप में वोट करने का अपील किया। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा राजकुमार महतो और कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार, राकेश सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)