रामगढ़ : पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार के निर्देश पर रविवार को गोला और बरलांगा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च और बूथ चेकिंग की गई।
इस कार्य का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान भयमुक्त माहौल बनाना है,ताकि लोग निडर होकर मतदान कर सके। इसका नेतृत्व गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप को पर बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने अपने-अपने एरिया में किया। थाना प्रभारी ने बताया विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न बूथो में फ्लैग मार्च व बुथ चेकिंग किया जा रहा है।
इसमें सीआईएसएफ के बल व थाना मै तैनात सैफ के दर्जनों जवान शामिल थे।