JLKM ने जारी किया छठा लिस्ट, सात उम्मीदवारों का नाम।
personHazaribagtimes
अक्टूबर 24, 2024
0
share
झारखण्ड: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) गुरुवार को उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी किया। इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों का नाम है।
अब तक 58 उम्मीदवारों का नाम घोषित हो चुका था।छठी लिस्ट आने के बाद उम्मीदवारों की कुल संख्या 65 हो गई है।
इस लिस्ट में बरहेट से थॉमस सोरेन,पाकुड़ से विकास गोंड,रांची से प्रेम नायक,सिमडेगा से सुमन कुल्लू, देवघर से अंगराज दास, झरिया से रुस्तम अंसारी और खूंटी से पी अनिल कुमार का नाम है।