बंगाल के खाडी मै निम्न दाब से उठे चक्रवात तुफान का असर कोल्हान समेत जमशेदपुर शहर में सभी देखने को मिल रहा है।गुरुवार की रात में ही तेज हवाएं और बारिश चल रही है आम जन जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है साथ ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दैनिक कार्य पर भी असर पड़ा है तूफान के कारण पूर्वी सिंहभूम के स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया था।हवा व तेज बारिश के कारण बाजार में सड़कों में सन्नाटा है,लोग घरों में दुबके हुए हैं।