रामगढ़ की जनता ने भरी हूँकार अबकी बार एक लाख पार : सुनीता चौधारी...

@Sandeep Mahto
0

 रामगढ़ :  रामगढ़ विधान सभा एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आज रामगढ़ के देवतुल्य जनता जनार्दंन के असीम स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।

सुनीता चौधरी


इसके बाद " भव्य नामांकन आशीर्वाद सभा"मै उमड़ी भीड़ के साथ आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सुदेश महतो व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदरणीय श्री चंद्र प्रकाश चौधरी और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदरणीय श्री मनीष जायसवाल एवम तमाम शुभचिंतको के साथ आज स्पष्ट कर दिया कि रामगढ़ में जीत का अंतर बहुत बड़ा होने वाला है।




इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नेताओं ने एनडीए की विकास को दोहराया और रामगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए संकल्पना को दोहराया । जनसभा मै जनता का जोश और अपार समर्थन भाजपा - आजसू के प्रति विश्वास का प्रमाण है । आने वाले चुनाव मै परिणाम ऐतिहासिक होने वाला है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)