रामगढ़ में उल्लास के साथ मना सोहराय चांचइर आर बरदखुटा

@Sandeep Mahto
0

 रामगढ़: पटेल चौक रामगढ़ मे आज (मंगल वार)झारखंड कला संस्कृति मंच द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ सोहराय,चांचइर,आर बरदखुटा,कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा लोग शामिल हुए। 


इसका एकमात्र उद्देश्य झारखंड के कला संस्कृति को नये सिरे से उठाना और जीवित करना है साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाना हैं। इस वर्ष विधानसभा के चुनाव को देखते हुए छोटे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अगले वर्ष  वर्ष सानदार तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा। मंच पर उपस्थित संतोष टुंडवार ने कहा कि सोहराय पेंटिंग को जी आई टैग मिल चुका है इसे हमें और भी बेहतर रूप मै लेकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)