रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अधिक धनवान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन हैं. नामांकन प्रपत्र में समर्पित शपथ-पत्र के अनुसार, हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए अपनीआय 22,73,330 रुपये दिखायी है. वहीं, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कीआय 71,90,670 रुपये है. हेमंत सोरेन पर चार मामले दर्ज हैं, जिनमें एक आदित्यपुर पुलिस स्टेशन तथा दो रांची के अलग-अलग थानों में हैं।
हेमंत के पास नकद 45 हजार रुपये, जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख पांच हजार नकद है. हेमंत के दो अलग-अलग खाते में 74,28,676 रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक खातों में 81,31,384 व उनके पुत्र के बैंक खाते में एक लाख 48 हजार 12 रुपये जमा हैं. हेमंत सोरेन का विभिन्न कंपनियों में कुल 5 लाख 24 हजार 612 रुपये का निवेश है, जबकि उनकी पत्नी का 61 लाख 46 हजार 374 रुपये का निवेश है, जो बांड के रूप में है।
बसंत सोरेन के पास कुल 12.68 करोड़ की संपति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन के पास 12.68 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला नहीं है.वह 10वीं पास हैं. उन्होंने दुमका से झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. शपथ पत्र के अनुसार उनकी सालाना आमदनी 1.90 करोड़ रुपये और पत्नी की आमदनी 4.89 लाख रुपये हैं. वहीं आश्रितों के नाम 10.87 लाख रुपये की संपत्ति है