आज हजारीबाग सदर से संजय मेहता करेंगे नामांकन।

Hazaribagtimes
0

 हज़ारीबाग - आज हजारीबाग सदर विधानसभा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार संजय मेहता करेंगे नामांकन। नामांकन के लिए कल ही हजारीबाग जेएलकेएम कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था। जिसमें संजय मेहता हजारीबाग सदर के सभी युवा माताएं एवं बहने को भारी संख्या में आने का निवेदन किया था।


 संजय मेहता के नामांकन से छड़वा डैम से हजारीबाग सम्राहालय तक विशाल जुलूस का आयोजन किया गया है। इस विशाल जुलूस में जीएलकेएम के अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो भी रहेंगे।


 हजारीबाग सदर के युवा भी संजय मेहता के नामांकन में पहुंचेंगे। इसके लिए युवा JLKM को सपोर्ट के लिए अपने शरीर में JLKM का झंडा रंगे हुवे भी नजर आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)