झारखंड में चुनाव घोषणा होते ही सभी पार्टियों अपने उम्मीदवार को जीतने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के के समर्थन में सभा किए।
श्री हेमंत सोरेन ने संबोधन में कहा कि इस बार चुनाव की घोषणा निश्चित समय से पहले हुई है। चुनाव आयोग ने अपने संवैधानिक ताक़तों का उपयोग कर एक सरकार को उसका अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं करने दिया।
![]() |
| Hemant soren |
सवैधानिक संस्थाएं केंद्र सरकार की कठपुतली बन कर बीजेपी का काम कर रही हैं, वो किसी से छुपा नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने मैं हूँ। इन्होंने 2 साल तक बेवजह मुझे परेशान किया, ठीक से काम करने नहीं दिया। मैं अपने राज्यवासियों के लिए काम कर रहा था तो मुझे झूठे आरोप में फंसाकर जेल में डाल दिया।
इन्होंने हेमन्त सोरेन को तो साजिश के तहत जेल में डाल दिया पर इन्हें पता नहीं है कि ये शिबू सोरेन का बेटा है। हेमन्त सोरेन ना झुका है, ना झुकेगा। झारखण्ड की उन्नति के लिये जो हमारा संकल्प है, जो सोच है, जब तक पूरा नहीं करेंगे कोई हमें रोक नहीं सकता है।
