रामगढ़ : श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चो के और से बुधवार को दीपावली के शुभ अवसर पर संदेश आधारित (थीम बेस) रंगीलो कार्यकर्म का आयोजन हुआ । यह आयोजन विधालय प्रांगण मै किया गया । जिस मै कक्षा 3 से 12वी तक के सभी बच्चों ने दीया सजावट और पोस्टर तोरण बनाना था ।
![]() |
| रंगोली बनते बच्चे |
बच्चो ने संदेश आधारित रंगोली बनाई। जिसमे पेड़ बाचाव, पानी बाचाव, आधुनिक समय मे तकनिक का उपयोग करे, ब्लकि दुरूपयोग ना करे, आत्मनिर्भर भारत, भर्ष्टचार रोको, वोट दे, भारतीय सेना को सम्मान करे, भारत के त्योहारों और लैंगिक संवेदनशीलता का वर्णन रहा। एलकेजी,यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने दीया सजावट किया हैं । कक्षा 1, कक्षा 2 के छात्रों ने तोरण और रंगोली बनाई । विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने दीपावली के अवसर पर नृत्य प्रस्तुत किया।

.jpeg)
.jpeg)